Homeभीलवाड़ाआसींद हुरडा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हगामी लाल मेवाड़ा व भाजपा से...

आसींद हुरडा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हगामी लाल मेवाड़ा व भाजपा से जब्बर सिंह सांखला भरा पर्चा,Asindh Hurda Assembly

Asindh Hurda Assembly

विधानसभा चुनाव 2023 :-
कांग्रेस से हगामी मेवाड़ा व भाजपा से जब्बर सिंह सांखला ने भरा पर्चा

दिनेश साहू आसींद

आसींद : स्मार्ट हलचल/विधानसभा चुनाव 2023 में चुनावी रण में उतर रहे प्रत्याशियों का जिले भर से लगातार नामांकन का दौर चल रहा है इसी बीच शनिवार को आसींद हुरडा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से हगामी मेवाड़ा व भारतीय जनता पार्टी से जब्बर सांखला ने नामांकन किया l

शनिवार प्रात से ही दोनों पार्टियों के पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने समर्थको के साथ जनसभा का आयोजन किया गया जहां भारतीय जनता पार्टी के जबर सिंह समर्थकों द्वारा कृषि मंडी के सामने तो कांग्रेस पार्टी के समर्थकों द्वारा बजाज शोरूम के पीछे जमावड़ा हुआ l

दोनों प्रत्यशीयो ने मुहूर्त के साथ ही निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख अपना नामांकन पेश किया l कांग्रेस प्रत्याशी हगामीं लाल मेवाड़ा ने 12:15 बजे तो भाजपा प्रत्याशी जब्बरसिंह सांखला ने 2:15 बजे नामांकन दाखिल किया l

मेवाड़ा के नामांकन के समय जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंभूलाल गुर्जर, मांडलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़, यूथ विधानसभाअध्यक्ष दिनेश गुर्जर तथा भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू राइफल संघ के जिला अध्यक्ष अभिजीत सिंह, विनोद पारीक व अन्य उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -