भीलवाड़ा । जिले के आसींद उपखंड के भानास गांव मे प्रशासन ने तकरीबन 200 बीघा चरागाह भूमि पर बुलडोजर चलाया और अवैध निर्माणों को जमींदोज किया । भानास गांव रघुनाथपुरा पंचायत में आता है और ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायते उच्च अधिकारियों से की जा रही थी। बुधवार को प्रशासन हरकत में आया और 200 बीघा चरागाह जमीन पर पीला पंजा चलाते हुए अवैध निर्माणों और कब्जो को ध्वस्त कर दिया इस कार्यवाही से अतिक्रमण धारियों में हड़कंप मच गया । कार्यवाही के दौरान पुलिस प्रशासन भी मौके पर मुस्तैद रहा और स्थिति को काबू में रखा । ग्रामीणों ने शिकायत की थी जिसमे बताया की बनास गांव में इतने बड़े चारागाह क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया जिससे पशुओं के सामने चारे का संकट आन पड़ा । जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया और मौके पर तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।


