Homeभीलवाड़ाआसींद के मुख्य बाजार में देर रात बड़ी वारदात, तीन से अधिक...

आसींद के मुख्य बाजार में देर रात बड़ी वारदात, तीन से अधिक दुकानों में आग, लाखों का नुकसान

रोहित सोनी

आसींद ।  भीलवाड़ा जिले के आसींद से एक बड़ी और गंभीर घटना सामने आई है। रविवार देर रात करीब 3 बजे मुख्य बाजार स्थित बड़े मंदिर के पास अज्ञात युवक द्वारा आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक ज्वलनशील पदार्थ से भरा कैन लेकर दुकानों के शटर व आसपास के क्षेत्र में तरल पदार्थ छिड़कता हुआ साफ नजर आ रहा है, जिसके बाद अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग ने साड़ी की दुकान, टेलर की दुकान, गारमेंट्स शोरूम सहित कुल पाँच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, वहीं आग इतनी तेज थी कि नजदीक में खड़ी एक इलेक्ट्रॉनिक कार भी जलकर राख हो गई। आग की लपटें कुछ ही मिनटों में पूरे क्षेत्र में फैल गई जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आसींद नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोलंकी, थाना अधिकारी हंसपाल सिंह मय जाप्ता और नगरपालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो चुका था। सबसे अधिक नुकसान दरबार गारमेंट्स में हुआ है, जहां प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 50 से 60 लाख रुपये तक का नुकसान बताया जा रहा है। अन्य दुकानों में भी लाखों रुपये के कपड़े, मशीनें और सामग्री जलकर राख हो गई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आग लगाने वाले युवक की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। फिलहाल आग लगाने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही यह खुलासा हो सकेगा कि आरोपी ने किन वजहों से तड़के इस वारदात को अंजाम दिया। मुख्य बाजार में हुई यह घटना स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल उत्पन्न कर गई है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और मामले की जांच जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES