सांवर मल शर्मा
आसींद । क्षेत्र के शंभूगढ़ थाना अंतर्गत आमेसर गांव में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। आमेसर निवासी मुकेश सोनी की दुकान गायत्री ज्वेलर्स को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर दुकान से करीब 5 किलो चांदी, 50 ग्राम सोने के जेवरात सहित एक लोहे का बक्सा उठाकर ले गए। चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत शंभूगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें सामने आया कि कैंपर गाड़ी में सवार 7 से 8 अज्ञात लोगों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान व तलाश में जुटी हुई है। वहीं, शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय व आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई का अभाव नजर आ रहा है।
पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। वही दुकान दार मुकेश सोनी ने बताया कि पूरा परिवार ऊपर घर में सो रहा था एवं नीचे दुकान में चोरों द्वारा बक्सा सहित चांदी एवं सोने के जेवरात के साथ ही बक्से में अन्य कीमती सामान एवं खाताबुक भी लें गए अज्ञात चोर । वही सीसीटीवी फुटेज में कैंपर कार में आए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया इसके साथ ही शंभूगढ़ पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की ।


