आसींद 23 फरवरी । आसींद निवासी नोरत मेवाड़ा पिता मदन मेवाड़ा जो अपनी दुकान से घर आ रहा था की रास्ते मे बीएसएनएल टॉवर के पास शुक्रवार शाम 8 बजकर 50 मिनिट के लगभग अचानक मोटरसाइकिल से आए अज्ञात तीन लुटेरों ने मोटरसाइकिल को धक्का मारा जिससे मेवाड़ा नीचे गिर गए वहीं तीनों अज्ञात चोर बैग छीनकर भाग गए जिसमें लगभग 8 लाख 50 हजार नकद राशि थी वही मेवाड़ा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह अपनी दुकान से घर जा रहा था तभी यह वारदात हो गई । जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई । लुटेरों की तलाश मे पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी लगाई जांच मांडल पुलिस उप अधीक्षक दरजाराम कर रहे हैं ।