Homeभीलवाड़ाआसींद में महिला थाना अधिकारी — श्रद्धा पचोरी ने संभाला पदभार

आसींद में महिला थाना अधिकारी — श्रद्धा पचोरी ने संभाला पदभार

सांवर मल शर्मा
आसींद। पुलिस व्यवस्था में सशक्त नेतृत्व व संवेदनशील पुलिसिंग की नई शुरुआत करते हुए श्रद्धा पचोरी ने आसींद की पहली महिला थाना अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। 2015 बैच की योग्य एवं अनुभवी पुलिस अधिकारी श्रद्धा पचोरी के आने से क्षेत्र में नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है।

सुरक्षा, जागरूकता और सुशासन उनकी प्राथमिकता

कार्यभार ग्रहण करते ही श्रद्धा पचोरी ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से बताया—

महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करना

अपराधों पर त्वरित और सख्त नियंत्रण

महिलाओं को अधिकारों, सुरक्षा व कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देना

सामान्य व संगठित अपराधों पर तुरंत ऐक्शन लेकर कानून व्यवस्था मजबूत रखना

उन्होंने यह भी बताया कि थाने की हर फाइल की अपडेट व्यक्तिगत रूप से ली जा रही है, जिससे पारदर्शी और त्वरित पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने यह भी बताया कि थाने की हर फाइल की अपडेट व्यक्तिगत रूप से ली जा रही है, जिससे पारदर्शी और त्वरित पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।

प्रेस क्लब ने भेंट की ‘पुलिस कर्तव्यों’ की रचना

कार्यभार ग्रहण अवसर पर प्रेस क्लब आसींद की ओर से उन्हें “पुलिस कर्तव्यों” पर आधारित एक विशेष रचना भेंट की गई।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के—
संरक्षक सम्पत शर्मा, कोषाध्यक्ष सांवर मल शर्मा, तथा सदस्य गोविन्द सिंह उपस्थित रहे। श्रद्धा पचोरी ने इस रचना की प्रशंसा करते हुए इसे प्रेरणादायी बताया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES