सांवर मल शर्मा
आसींद 18 जुलाई । आसींद क्षेत्र के सुलवाड़ा गांव में पैंथर ने गुरुवार सुबह दो बकरियों पर हमला कर दिया ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी । सुलवाड़ा निवासी बद्रीलाल लोहार ने बताया कि गुरुवार सुबह 4:00 बजे मकान के पीछे बने बाड़े से बकरियों की आवाज आई जाकर देखा तो पैंथर ने बकरियों पर हमला कर दिया । मेरे चिल्लाने पर पैंथर वहां से भाग गया वहीं दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी । ग्रामीण मुरली सिंह ने बताया कि आए दिन पैंथरों से हमले हो रहे हैं लेकिन अभी तक वन विभाग की ओर से पिंजरा नहीं लगाया गया वही बताया कि सुलवाड़ा के पास ही चल रही ग्रेनाइट की माइंस के मलबे में पैंथरों का जमावड़ा रहता है इससे पूर्व भी पास के ही गांव नुवालिया में बकरियों का शिकार किया था । ग्रामीणों ने जानकारी देते हो बताएं कि माइंस के मलबे के चारों तरफ नहीं तो तारबंदी है जिसके कारण आए दिन पैंथर का जमावड़ा इसमें रहता है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि माइंस वालो को सख्त निर्देश देकर चारों तरफ तारबंदी करवाई जाए । सहायक वनपाल अधिकारी नंद लाल गुर्जर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया एवं पंचनामा तैयार किया गया ।













