सांवर मल शर्मा
आसींद l आसींद मांगे रोडवेज की मुहिम के तहत क्षेत्र वासियों के द्वारा लगातार आसींद कस्बे में रोडवेज बसों के संचालन की मांग का मुद्दा लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर निजी बसों के संचालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं |महिलाओं का एवं पुरुषों का किराया निजी बसों में समान लिया जा रहा है जबकि यदि आसींद से उदयपुर रोडवेज बस का संचालन होता है तो महिलाओं को मिलने वाली किराए में रियायत, का फायदा मिलता है वही निजी बसों में वरिष्ठ जनों और महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं मिल पा रही है |आसींद से उदयपुर रूट पर एक ही निजी बस के संचालन होने से आसींद से उदयपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है| वहीं वरिष्ठ जनों से भी निजी बसों में कोई छूट नहीं दी जा रही है|यदि आसींद से उदयपुर तक रोडवेज बसों का संचालन होता है तो वरिष्ठ जनों महिलाओं दिव्यांग जनों को किराए में रियायत मिल सकेगी|