आसीन्द उपखण्ड प्रशासन आयोजित करेगा भव्य तिरंगा रैली, प्रशासन, विद्यार्थी लेगें भाग, हर घर तिंरगा का देगें सन्देश
शहर में विभिन्न स्थानों से होगी पुष्प वर्षा
आसींद, रोहित सोनी । आसीन्द में 2 किलोमीटर की 1000 विद्यार्थीयों, शिक्षकों व प्रशासन के समस्त अधिकारीयों/कार्मिको द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन होगा । भारत सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा सप्ताह मनाने हेतु ब्लाँक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें । इसी के तहत उपखण्ड प्रशासन दिनांक 10.08.2024 को प्रातः 10 बजे भव्य तिरंगा रैली का आयोजन करेगा । तहसीलदार भंवरलाल सैन ने बताया कि तिरंगा सप्ताह के तहत उपखण्ड प्रशासन आसीन्द के बस स्टेण्ड से गांधी चौक, बड़ा मन्दिर, सदर बाजार,हवाला, पंचायत समिति, चूंगीनाका से होते हुये उपखण्ड कार्यालय आसीन्द तक करीब 2 किलोमीटर की 1000 विद्यार्थीयों, शिक्षकों व प्रशासन के समस्त अधिकारीयों/कार्मिको द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया जायेगा । इस रैली में विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लिये देशभक्ती गीतों व नारो के साथ मार्च करेगें । इस रैली के माध्यम से आमजन में देशभक्ती की भावना जागृत करना प्रशासन का मुख्य ध्येय है । इस रैली में पुलिस प्रशासन,नगरपालिका आसीन्द व शिक्षा विभाग का विशेष सहयोग रहेगा । रैली को सफल बनाने के लिये तहसीलदार आसीन्द ने आसीन्द शहर के प्रबुद्ध नागरिकों व आमजन से सहयोग की अपील की है कि वे अपने अपने घरो पर तिरंगा फहराये तथा आकर्षक रैली को देखने घरो से बाहर निकले ।