सांवर मल शर्मा
आसींद। आसींद के मालासेरी पंचायत मुख्यालय पर रविवार शाम 5 बजे श्री देवनारायण भगवान की जन्म स्थली पहुंचे जहां पर दर्शन किए साथ ही हवन यज्ञ में आहुति दी इसके बाद सभा को संबोधित किया साथ ही देवनारायण भगवान के बारे में जानकारी दी और सर्व समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण जी के जन्म स्थली को देश विदेश पर इसका विवरण एवं देवनारायण की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही ग्रह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम सहित विधायक सांसद मौजूद रहे । वही मालासेरी में रविवार देर शाम 7 बजे 500 ड्रोन कैमरे से एक साथ आकाश में देवनारायण भगवान की स्तुति बताई जिसमें कुल 12 चित्र बनाए जिसमें सबसे पहले देवनारायण जी की जन्म स्थली के साथ ही भगवान के जन्म के अलग अलग रूप दिखाय गए वही मौके पर देखने के लिए भारी भीड़ लगी रही जो मोबाइल में कैद किया । ओम बिरला ने विशाल धर्म सभा को संबोधित किया । बिरला ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री देवनारायण के अवतार की धरती एवं माता साडू के अखंड तपोभूमि पर आने का सौभाग्य मिला वहीं भगवान श्री देवनारायण का जीवन हमेशा संघर्षों से रहा है भगवान श्री देवनारायण जी सामाजिक समर्थ के प्रतीक थे उनका जीवन संघर्षों और कठिनाइयों से भरा रहा उनके संघर्षों से हमें एक नई ऊर्जा मिलती है भगवान श्री देवनारायण जीवन भर संघर्ष किया लोक कल्याण के लिए देवनारायण जी ने अपना पूरा जीवन बिता दिया भगवान श्री देवनारायण साडू माता जी का आशीर्वाद गुर्जर समाज को हमेशा मिलता रहा आज भी गुर्जर समाज पूरे देश में जहां भी रहता है तब त्याग और तपस्या मूल भाव के साथ हमेशा समाज सेवा पर रहते हैं करीब 6 मिनट के भाषण में ओम बिरला ने भगवान श्री देवनारायण गुर्जर समाज के त्याग तपस्या के बारे में बताया ।