भीलवाड़ा । आसींद थाना पुलिस ने अवैध बजरी पर बड़ी कार्यवाही करते करते हुए तीन ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त किए है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है लेकिन कुछ लोगो मौके से भाग निकले । इस कार्यवाही से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया । क्षेत्र में बजरी माफियाओं द्वारा अवैध बजरी का लगातार खनन किया जा रहा है पुलिस द्वारा भी उन पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । आसींद थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया की पडासोली क्षेत्र के नेखाड़ी के पास खारी नदी में अवैध बजरी खनन की लगातार शिकायते मिल रहा थी । जिस पर कार्यवाही करने के लिए विशेष टीम का गठन किया ओर मौके पर दबिश दी लेकिन इस बीच कुछ माफिया मौके से फरार हो गए लेकिन एक को गिरफ्तार कर तीन ट्रेक्टर ट्राली बजरी से भरी टीम ने मौके पर जब्त करते हुए एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया और जांच माइनिंग विभाग को सौपी।













