सांवर मल शर्मा
आसींद 21 फरवरी । कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को तहसीलदार भंवरलाल सेन ने आकस्मिक निरीक्षण किया परिसर में निशुल्क दवा योजना, जांच, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, परिसर में पार्किंग व्यवस्था सुचारु न होने पर एतराज जताया प्रसूता एवं जनरल वार्ड में साफ सफाई शौचालय की साफ सफाई के लिए स्वच्छता के माध्यम से स्वच्छ रखने के लिए चिकित्सा प्रभारी भंवर लाल शर्मा को दिशा निर्देश दिए वहो परिसर में रोगियों से रूबरू होते हुए तहसीलदार सैन ने रोगियों से जानकारी ली मौके पर मौजूद रोगी एवं ग्रामीणों ने बताया कि परिसर में जगह-जगह निजी वाहन खड़े रहते हैं एवं अस्पताल रोड पर जगह-जगह अतिक्रमण होने से एम्बुलेंस को पहुंचने में काफी समय लग जाता है वही अन्नपूर्णा योजना का भी निरीक्षण किया जिसमें संचालिका को भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए ।