सांवर मल शर्मा
आसींद । थाना क्षेत्र में दो नीम हकीमो के खिलाफ स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। सोपुरा चौराहे पर दीपक विश्वास और नई पड़ासौली में सुरेश कुमार के क्लीनिक से चिकित्सा उपकरण जप्त किए गए। इस कार्रवाई के दौरान आसींद तहसीलदार भंवरलाल सेन, थाना अधिकारी हंसपाल सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रीतम गुप्ता और चिकित्सक विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। यह कार्रवाई अवैध रूप से चिकित्सा पेशा करने और बिना लाइसेंस के दवाइयां बेचने के आरोप में की गई थी।













