सांवरमल शर्मा
आसींद । आसींद क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 158 का 700 मी का टुकड़ा कई वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है जिसको लेकर सोमवार को फिर एक बार नगरवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा लेकिन खाली आश्वासन मिला । जिला कलेक्टर का एक दिवसीय आसींद दौरा सोमवार को रहा । क्षेत्र से गुजरते नेशनल हाईवे 158 का 700 मी का टुकड़ा कई वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है जिसको लेकर नगर वासियों ने पूर्व में भी अनेक बार ज्ञापन दिये और सोमवार को भी फिर जिला कलेक्टर का एक दिवसीय आसींद दोहरा रहा जिस पर आसींद नगरवासियों ने पंचायत समिति परिसर पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा एवं जल्द ही सड़क को पूरा करने के बारे में अवगत कराया लेकिन वही फिर आश्वासन मिला ।आसींद निवासी विष्णु शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी उपखंड अधिकारी तहसीलदार सहित नेशनल हाईवे के अधिकारियों को ज्ञापन दिया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ वही बताया कि पूर्व में भी जिला कलेक्टर को अवगत कराया था लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है फिर पंचायत समिति परिसर में ज्ञापन सोपा वही बताया कि एक महीने में दर्जनों भर सड़क हादसे इस मार्ग पर हो चुके हैं जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन इस ओर कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है । ललित मेवाड़ा ने बताया कि मेरे घर के सामने से निकल रहे नेशनल हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं वही पूर्व में बारिश नहीं हुई उसे पूर्ण धूल मिट्टी उड़ने के कारण अनेक बीमारियां का खतरा बना हुआ है । एक दिवसीय जिला कलेक्टर का आसींद दोहरा रहा जिसमें सबसे पहले रूपपुरा पंचायत के मारवो का खेड़ा में रोल मॉडल चारागाह स्थल पर पहुंचे इसके बाद आसींद पंचायत समिति परिसर में माइनिंग विभाग की बी सी में शामिल हुए जिसके बाद आसींद नगरवासियों ने नेशनल हाईवे 158 के बारे में अवगत कराया ओर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओ के बारे में बताया लेकिन नगरवासियों ने बताया कि फिर भी आश्वासन ही मिला ।