महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट मांडव ऋषि योग आश्रम के संस्थापक योग गुरु महेन्द्र साहू ने बताया कि भारत सरकार की महिला प्रोत्साहन पहल के अंतर्गत अस्मिता खेलो इंडिया वोमेन्स जोनल का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा हे जिसमें संस्था से बालिकाऐं योग की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए यात्रा पर विदा हुईं।
खेलो इंडिया अस्मिता, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए खेलों में एक सकारात्मक पहल है। यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि सशक्तिकरण की दिशा में एक शक्तिशाली कदम है।प्रसिद्ध नेचुरोपैथ हनुमान बेरवा और योग गुरु महेन्द्र साहू ने मांडव ऋषि योग आश्रम की योगा टीम की सभी बालिकाओं को माला पहना कर व मुंह मीठा करवा कर शुभकामनाएं दी और हौसला बढ़ाते हुई टीम को रवाना किया ।प्रतियोगिता में इशिका नागर , कीर्ति डावर , पूनम मेघवाल , रुनझुन भट्ट , गायत्री गोस्वामी , पायल बैरवा , मनीषा कंवर , कोमल काला, नूपुर राजपूत भाग लेगी ।


