(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर|स्मार्ट हलचल|सीकर में आयोजित ‘अस्मिता महिला खेलो इंडिया लीग’ राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में चुरू जिले की खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में चुरू जिले से कुल 25 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन में राजगढ़ क्षेत्र की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जहां की सात बेटियों ने अपनी-अपनी वजन श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
राजगढ़ स्थित लक्ष्या योद्धा खेल अकादमी के टीम प्रभारी परितोष सागू ने इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि यह सफलता कोच विनोद नामदेव के कुशल मार्गदर्शन और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। अकादमी की इन बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं, जो राजगढ़ क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ियों में अनुष्का (35 किग्रा वर्ग), सन्ध्या (- 40 किग्रा वर्ग), रौनक (42+ किग्रा वर्ग), अलीशा (45+ किग्रा वर्ग), लता (- 50 किग्रा वर्ग), रूपा (50+ किग्रा वर्ग) और सानिया (55+ किग्रा वर्ग) शामिल हैं। इन सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी जा रही है।


