ASP candidate Ramchandra S
विराटनगर राजस्थान (त्रिलोक चन्द)
ASP प्रत्याशी रामचंद्र सराधना का व्यापारियों एवं जनता जनार्दन द्वारा गोपाल भैया मंदिर में किया स्वागत।
स्मार्ट हलचल/विराटनगर, विधानसभा चुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी रामचंद्र सराधना का विधानसभा क्षेत्रों सहित कस्बो में निरन्तर जनसम्पर्क जारी है। सराधना ने मंगलवार देर शाम को देवदर्शन यात्रा व कस्बे के मुख्य बाजारों में व्यापारियों व आमजन से सम्पर्क कर जीत के लिए आर्शीवाद मांगते हुए आजाद समाज पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। विभिन्न देवस्थानो व मठ मंदिरों में दर्शन कर भगवान व साधु संतो का आशीर्वाद ग्रहण कर जनसंपर्क कर रहे है। कस्बे के मुख्य चौराहे, रमणरेती श्री गोपाल भैया मंदिर मे सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ में सम्मिलित होकर महंत श्री मोहनदास रामायणी को शॉल, साफा पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त कर विभिन्न बाजारों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान व्यापारियों व आमजन द्वारा सराधना का स्वागत भी किया गया। जनसम्पर्क में नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश गौड़, सुरेश शर्मा पत्रकार,वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामावतार टेपण, कर्ण पंसारी, राजू भुजंग, पूर्व वार्ड पंच बाबूलाल खर्रा, कंपा.कैलाश चंद यादव, महेश यादव, रामसिंह सिसोदिया, रोहिताश सैनी, कैलाश चंद, ताराचंद टेलर,महेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।