Aspa Candidate Office
नारायणपुर| स्मार्ट हलचल/कस्बा स्थित पुरुषोत्तमदास आश्रम में मंगलवार को आसपा प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.रोहिताश शर्मा ने कार्यकर्ताओ की बैठक ली। बैठक में आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी डॉ.रोहिताश शर्मा ने कहा कि 1 नवंबर को पुरुषोत्तमदास मार्केट में दोपहर सवा 2 बजे कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा। इससे पहले वाहनों के साथ कार्यकर्ता करीब साढ़े 11 बजे तहसील परिसर के सामने एकत्रित होंगे। उसके बाद वाहनों के काफिले व पैदल रैली के साथ बाजार में जनसंपर्क करते हुए पुरुषोत्तम मार्केट में स्थित कार्यालय उद्घाटन स्थल पहुंचेंगे। बैठक में पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।