राजेश कोठारी
करेडा । उपखंड क्षेत्र के के सबसे बड़े चिकित्सालय में उस वक्त ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया जब एक घायल व्यक्ति को प्राथमिक सुविधा नहीं मिली। जानकारी के अनुसार उप खंड क्षेत्र के बेमाली ग्राम पंचायत के गुर्जर खेडा निवासी लादू लाल खारोल के निचे गिरने से पैर फैक्चर हो गया जिसे करेडा चिकित्सालय लाया गया जहा उसे न तो एक्स रे की सुविधा मिली न ही एंबुलेंस की जिससे लादू लाल करीब आधे घण्टे तक अस्पताल गेट के बाहर दर्द से तडपता रहा । जिससे वहां ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए अस्पताल में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए स्टाफ द्वारा बहस करने का भी आरोप लगाया। गावं के ही अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि आम नागरिक को सिस्टम की जानकारी नही होती तो अस्पताल कर्मियों की गाइड करने की जिम्मेदारी होती है ।वहीं बताया जा रहा है कि एक्स रे कर्मी के अवकाश पर होने से ऐसा हुआ । वहीं इधर परिजन घायल व्यक्ति को निजि वाहन से भीलवाड़ा निजि चिकित्सालय में ले गए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। इस बारे में चिकित्सक दिनेश कुमार डूडी से जानकारी चाही तो बताया कि हमने मरीज को प्राथमिक उपचार दिया था हमारे ऊपर जो आरोप लगा रहे हैं वो गलत है ।


