Aspur school annual festival
किशन खटीक
रायपुर/स्मार्ट हलचल/रायपुर के आसपुर नाथड़ियास मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आसपुर मे शनिवार को वार्षिकोत्सव मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयेजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि विद्यायक लादु लाल पितलिया व अध्यक्षता जिला प्रमुख बरजी बाई भील ने तथा विशिष्ट अतिथि मण्डल अध्यक्ष रघूवीर सिंह जोगरास के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। जिसमे उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियो व भामाशाहो कर सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम मे भाजपा नेता गोपाल लाल दाधीच,मण्डल महामन्त्री सूरजमल कुमावत,बलवन्त ंिसह चुण्डावत,महेन्द्र सक्सेना,दिनेश रेगर,घनश्याम शर्मा,सावित्री गर्ग,राजेश भूकल,कुलदीप मीणा,बक्षु गुर्जर, थे। मन्च संचालन विनोद वैष्णव ने किया।