Homeराजस्थानअलवरअपरहण कर युवक के साथ की मारपीट

अपरहण कर युवक के साथ की मारपीट

अपरहण कर युवक के साथ की मारपीट

घायल हालत में जंगल में छोड़ भागें आरोपी

बानसूर। कस्बे के निकटवर्ती बासदयाल थाना क्षेत्र से युवक का स्कॉर्पियो गाड़ी में अपहरण कर जंगल में ले जाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है हालांकि आरोपी पीड़ित को घायल हालत में जंगल में छोड़कर मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला थाना क्षेत्र के गांव बास करनावत का है। मामले में पीड़ित के मामा कैलाश स्वामी ने सोमवार देर शाम मामला दर्ज करवातें हुए बताया कि उसके भांजे मोनू स्वामी का सोमवार दोपहर 2:30 बजे स्कॉर्पियो सवार सोनू स्वामी, मोनू स्वामी, विष्णु स्वामी,हरियाणा निवासी अंकित गुर्जर व उसके साथी मिलकर गाड़ी में उठाकर ले गए। इसके बाद आरोपी उसे 15 किलोमीटर दूर पांछूडाला के जंगलों में लेकर गए और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी मोनू कों गम्भीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। घायल हालत में मोनू लाठी के सहारे जंगल से निकल गया। रास्ते में उसे स्थानीय लोग मिले, जिन्होने मोनू से परिवार का नंबर लेकर हमे सूचना दी। जिस पर हम लोग वहां पहुंचे। वहां देखा तो मोनू की हालत गंभीर थी। परिजनों ने घायल अवस्था में मोनू कों राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल कोटपूतली लेकर गए जहां पीड़ित का इलाज जारी है। पीड़ित के मामा कैलाश स्वामी ने बताया कि 9 जनवरी को उनका भांजा क्रिकेट खेलकर घर आ रहा था। इस दौरान पिछे से सोनू और मोनू बाइक लेकर आए और उसके भांजे को टक्कर मार दी। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके भांजे के साथ मारपीट कर दी। जिस लेकर 9 जनवरी को बासदयाल थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद आरोपी मोनू ने धमकी दी कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो पांच दिन में अंजाम भुगतना होगा।

* एक आरोपी गिरफ्तार,एक नाबालिग निरुद्ध- थाना प्रभारी

थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अशोक गुर्जर निवासी सरुण्ड को गिरफ्तार किया है तों वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है।शेष फरार चल रहे आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES