Homeअजमेरविधानसभा अध्यक्ष देवनानी का निर्णय असंवैधानिक और गलत- भाकर

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का निर्णय असंवैधानिक और गलत- भाकर

कांग्रेस प्रदेश भर में करेगी आंदोलन

(हरिप्रसाद शर्मा)
जयपुर /स्मार्ट हलचल/राजस्थान विधानसभा में आज कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर को छः माह के लिए निलंबित कर दिया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने असंवैधानिक तरीके से बिना वोटिंग के निर्णय किया है ,जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं।कांग्रेस विधायकमुकेश भाकर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मुझ पर जो आरोप लगा रहे हैं वह गलत है उनका कहना था कि महिला विधायकों के साथ जो कुछ हुआ उसके ऊपर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने किसको काटा मेरी जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाएगी।उन्होंने कहा कि इसका निर्णय पार्टी नेताओं के साथ मिलकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सरकार और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किए गए गलत निर्णय के खिलाफ पूरी तरीके से विरोध किया रात भर धरना दिया।
कांग्रेस के निलंबित विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि मेरी सदस्यता बहाल होने के बाद मैं भी अपनी रणनीति अपनी स्टाइल नहीं बदलूंगा उन्होंने कहा कि जवाब सदन में भाजपा को देना पड़ेगा चाहे परमानेंट मेरी सदस्यता चली जाए इसकी मुझे परवाह नहीं

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES