Homeराज्यविधानसभा चुनाव से पहले 23 IPS & 27 एचपीएस अधिकारियों का किया...

विधानसभा चुनाव से पहले 23 IPS & 27 एचपीएस अधिकारियों का किया तबादला

assembly elections in haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कल देर शाम 23 आईपीएस और 27 एचपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं। इनमें दस जिलों के एसपी, जबकि तीन आईजी बदले गये हैं। 

करनाल के एसपी दीपक सहारण को हिसार भेजा गया है, जबकि हिसार के एसपी मोहित हांडा को करनाल की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में बुधवार देर रात प्रदेश के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने नियुक्ति और तबादले आदेश जारी किए।….

आदेश के अनुसार, आईपीएस डा. राज श्री को आईपीपी मधुबन लगाया गया है। करनाल के आईजी सतेंद्र गुप्ता को सोनीपत, सोनीपत के आईजी बी. सतीश बालन को झज्जर का सीपी और आईपीएस कुलविंद्र सिंह को करनाल रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार जल्द ही आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की एक और सूची जारी कर सकती है। इसके अलावा आईएएस और एचसीएस अधिकारियों का भी जल्द तबादला किया जा सकता है. केंद्रशासित राज्य चंडीगढ़ में हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी की गृह सचिव के पद पर नियुक्ति होनी प्रस्तावित है।

इसके लिए तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मंदीप सिंह बराड़, डॉ. अमित अग्रवाल और सी रजनीकांत के नाम का पैनल तैयार किया गया है. इनमें से एक अधिकारी को गृह सचिव बनाया जाएगा, जिसके बाद राज्य में प्रशासनिक सचिव स्तर के अधिकारियों के नए तबादले भी संभव हैं. एंटी करप्शन ब्यूरो में दो एसपी लगाकर सरकार ने उसे मजबूत किया है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES