Homeराज्यउत्तर प्रदेशमंडलायुक्त द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत किया...

मंडलायुक्त द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत किया गया निरीक्षण

मतदेय स्थल 172, 173 एवं 369 से 381 का किया निरीक्षण

बीएलओ को 11 दिसंबर से पूर्व निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश

सहारनपुर। स्मार्ट हलचल|मंडलायुक्त डॉक्टर रूपेश कुमार द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन, नो मैपिंग और एएसडी के सम्बन्ध में मतदेय स्थल 172, 173 एवं 369 से 381 का
निरीक्षण किया गया।इस सम्बन्ध में उन्होंने निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन, नो मैपिंग और एएसडी के बिंदुओं पर बीएलओ द्वारा बारीकी से मिलान कर लिया जाए। इसके साथ ही राजनैतिक दलों के बीएलए को एएसडी की प्रति उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि अंतिम ड्राफ्ट पब्लिकेशन के समय किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। छूटे हुए मतदाताओं को नियमानुसार फॉर्म 6 भरवाकर समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए कार्य को संजीदगी के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जनपद सहारनपुर के मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलासी लाईन, रेलवे कॉलोनी सहारनपुर में स्थित मतदेय स्थल 172 व 173 तथा मतदान केन्द्र जे. वी. जैन कॉलेज सहारनपुर में स्थित भाग सं0-369 से 381 तक का दिनांक स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभावार निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का त्रुटि रहित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण ईसीआईनेट, डिजिटाईजेशन एवं नो मैपिंग के बिन्दुओं का परीक्षण करते हुए 11 दिसंबर से पूर्व शतप्रतिशत कार्य कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर आयुक्त रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, एस डी एम सदर सुबोध कुमार एवं तहसीलदार सदर जसमेंद्र उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES