Homeराजस्थानजयपुरविधायक राजेंद्र मीणा ने विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता को...

विधायक राजेंद्र मीणा ने विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता को लेकर उठाया मामला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की की मांग

नीरज मीणा

महुआ।स्मार्ट हलचल/ विधायक राजेंद्र मीणा ने गुरुवार को विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शी लाते हुए गरीब लोगों को चयनित करने को लेकर मामला उठाते हुए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जरूरतमंद गरीबलोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित करने की मांग की है।
विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया किमाननीय विधानसभाअध्यक्ष महोदय से सदन के माध्यम से अवगत करवाना चाहता हु,की देश में प्रधानमंत्री आवास योजना पिछले लंबे समय से चल रही है,और वर्तमान में भी पीएम आवास योजना का सर्वे कार्य चल रहा है,लेकिन जब हम गावो का वास्तविक और धरातलीय अध्ययन करते है,तो पता चलता है,कि आज भी बहुत से आवास विहीन परिवार पिछले कई वर्षों से आवास विहीन मिलते है, जबकि उनकी शिकायत होती है,की उक्त व्यक्ति के आवास होने के बावजूद अधिकारियों ने मिली भगत करआवंटित हुआ है,और गड़बड़ी की शिकायतें मिलती रहती है,मेरे अनुभव के अनुसार इसका सबसे बड़ा कारण है, प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उचित सर्वे नहीं किया जाना है,और भाई भतीजावाद इनके द्वारा अपने चहते लोगो का नाम जुड़वा दिया जाता है,इसलिए इसके लिए सर्वे लिस्ट फाइनल होने के उपरांत एक गोपनीय कमेटी पारदर्शिता हेतु कलेक्टर स्तर पर इसकी जांच करे और दोषी कर्मचारी और अधिकारियों को दंड की कार्यवाही करे, प्रावधान तो कुछ बने भी हुए है,लेकिन उनकी सख्ती से पालना और अमल भी होना चाहिए । जिससे भ्रटाचारमुक्त संकल्पित हमारी सरकार द्वारा गरीब,पात्र और वंचितों को योजनाओं का उचित लाभ मिले सके। इसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर कमेटी बनाकर पारदर्शिता से गरीब आवश्यकता वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाऐ

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES