मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/ गंगापुर सिटी। स्थानीय गंगापुर सिटी बाटोदा निवासी सहायक लेखा अधिकारी अरविंद गुप्ता को श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में आयोजित उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में नगर पालिका लालसोट में उनके द्वारा लेखा संबंधी कार्यों के बेहतर निष्पादन हेतु उपखंड स्तरीय समारोह में उप जिला कलक्टर नरेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नमन शर्मा सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है की कई वर्षों तक नगर परिषद गंगापुर सिटी में लेखा संबंधी कार्यों के बेहतर निष्पादन के लिए अरविंद गुप्ता को पूर्व में भी गंगापुर सिटी प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।