अखिल कुमार शर्मा
स्मार्ट हलचल,वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय अक्सर बंद ही मिलता है। किसान किसी कार्य की जानकारी लेने के लिए कार्यालय पहुंचते हैं है, लेकिन वहां कर्मचारी या अधिकारी नहीं मिलते हैं। इससे योजनाओं और कृषि संबंधी जानकारी लेने में बांधा आ रही है। इधर क्षेत्र के खाद विक्रेताओं द्वारा यूरिया खाद पर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल रहे हैं। इससे पहले से परेशान किसान और भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। कृषि विभाग अधिकारी की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा खाद दुकानों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएं।


