Homeभीलवाड़ाकोटड़ी का अभिषेक शर्मा बना केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट

कोटड़ी का अभिषेक शर्मा बना केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट

कोटड़ी का अभिषेक शर्मा बना केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट,Assistant Commandant in Central Armed Police Force
:- ढ़ोल के साथ युवाओं ने जुलूस निकाल कर किया अभिनंदन

स्मार्ट हलचल। कोटड़ी/मुख्यालय निवासी पत्रकार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (पैरा मिलिट्री फोर्स) की असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में देशभर में 247वीं रैंक प्राप्त करने की उपलब्धि के साथ ही कोटड़ी कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई। अभिषेक की सफलता की सूचना मिलते ही कस्बे के युवाओं ने निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। शर्मा का युवाओं ने कोटड़ी में जुलूस निकाल कर चारभुजानाथ मन्दिर में स्वागत किया गया। वहीं परिवार सहित श्रीचारभुजानाथ के धोक लगाकर आर्शिवाद प्राप्त किया। परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले अभिषेक शर्मा ने असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए जिससे उसका चयन इस महत्वपूर्ण पद के लिए हुआ है। उनके पिता श्यामसुंदर शर्मा कोटड़ी के प्रसिद्व चारभुजानाथ मंदिर के उपासक हैं। उन्होने सफलता का श्रेय अभिषेक की कठिन मेहनत और भगवान चारभुजानाथ के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने कहा अभिषेक ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है और इसके पीछे भगवान का आशीर्वाद भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा कोटड़ी में ही हुई और उन्होंने अपनी कुशाग्र बुद्धि और दृढ़ संकल्प के बल पर ही सफलता प्राप्त की है। अभिषेक कोटड़ी के पहले युवा हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित पद को प्राप्त किया है जिससे वे न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे कस्बे का नाम रोशन कर रहे हैं। इस उपलब्धि पर अभिषेक ने कहा, मेरे माता-पिता का समर्थन और आशीर्वाद मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। मेरे इस सफर में उनकी भूमिका अमूल्य है। मैंने हमेशा कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का प्रयास किया है। अभिषेक ने बताया कि देश सुरक्षा व्यवस्था से जुडे यूनिफार्म सर्विसेज के जॉब में जाने का पहले से लक्ष्य निर्धारित किया था। पिछले दो वर्ष से इसके लिए मेहनत कर रहा था। अब आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (पैरा मिलिट्री फोर्स) की असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में उतीर्ण होने से काफी खुश है। उक्त सेवा राजपत्रित सेवा में है वो इसमें रहने के साथ ही यूपीएससी परीक्षा देते रहेगें। इसका प्रशिक्षण गुड़गांव में होगा। अभिषेक की इस सफलता पर शाहपुरा जिले के गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नेताओं ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अभिषेक ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर मन में लगन और मेहनत का जज्बा हो तो लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। अभिषेक शर्मा के महत्वपूर्ण उपलब्धि की खबर मिलते ही कोटड़ी के चारभुजानाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकार श्यामसुंदर शर्मा ने कहा, हम भगवान चारभुजानाथ के प्रति कृतज्ञ हैं जिन्होंने हमारे बेटे को यह सफलता दिलाई। हम आशा करते हैं कि अभिषेक आगे भी इसी तरह अपने देश और समाज का नाम रोशन करते रहेंगे। अभिषेक की सफलता से कोटड़ी के युवाओं में भी नया उत्साह और प्रेरणा जागृत हुई है। युवाओं ने अभिषेक को अपना आदर्श मानकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। अभिषेक की यह कहानी सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है कि अगर मेहनत और समर्पण से कोई भी कार्य किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।
चारभुजानाथ ट्रस्ट व ग्रामीणों ने किया स्वागत
श्रीचारभुजा मन्दिरर परिसर में पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा, थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठोड़ कोटड़ी, शाहपुरा थाना सब इन्स्पेक्टर राज कुमार बिड़ला, कांस्टेबल रामसुख जाट के अलावा श्रीचारभुजानाथ मन्दिर ट्रस्ट कोटड़ी की ओर से अध्यक्ष सुदर्शन गाडोदिया, राजेंद्र लोढ़ा, राजेन्द्र रूगलूचा, जगदीश सोनी, आजाद गुजराती, दिनेश डिडवानिया, प्रकाश शर्मा आदि ने माल्र्यापण कर साफा बंधवा कर स्वागत किया। वहीं पत्रकार संघ के भैरू लाल जाट, भवानी शंकर जाट, दिनेश पारीक, राजू रावणा, बनवारी पाराशर, बबलू पोखरना सहित अनेक पत्रकारों व संगठनों के साथ ही युवाओं ने भी भव्य स्वागत किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES