बगरू विधानसभा के विकास के लिए धन की कमी नहीं आयेगी – डॉ. कैलाश वर्मा
भरत देवड़वाल
बगरू-जयपुर|स्मार्ट हलचल|सोमवार को बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने बगरू में 62 लाख रु की लागत से बने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नवीन सहायक अभियंता कार्यालय भवन का लोकार्पण कर जनसेवा के लिए समर्पित किया। उन्होंने बताया कि इस भवन से क्षेत्र के लोगों को बिजली से जुड़ी सुविधाओं का लाभ और भी सरल, पारदर्शी व त्वरित गति से मिलेगा। साथ ही आपणों समृद्ध बगरू का संकल्प दोहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भरपूर सहयोग से बगरू विधानसभा में लगातार हो रहे विकास कार्य जनता के विश्वास और आशीर्वाद की बदौलत ही संभव हो पाए हैं एवं विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि विकास का यह क्रम लगातार जारी रहेगा, बगरू विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दूंगा। इस अवसर पर उन्होंने बगरू के सभी सम्मानित नागरिकों, नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
इससे पूर्व विधायक डॉ. वर्मा ने विभिन्न धार्मिक स्थलों से कांवड़ लेकर बगरू पहुंचे कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया। बम बम भोले के गगन गूंजते नारों के साथ उनकी सेवा की तथा कांवड़ लाने की यात्रा को सनातन संस्कृति का सम्मान बताया। आपको बता दें कि बगरू विधायक ने मानसरोवर स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर रोज की भांति जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया।
विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षदगण ,सरपंचगण, विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों सहित नागरिक उपस्थित रहे