Homeराज्यउत्तर प्रदेशडॉ0 रूपेश कुमार ने मण्डलायुक्त सहारनपुर का किया कार्यभार ग्रहण

डॉ0 रूपेश कुमार ने मण्डलायुक्त सहारनपुर का किया कार्यभार ग्रहण

जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता – मण्डलायुक्त

सहारनपुर। स्मार्ट हलचल|जनपद के नवागत मण्डलायुक्त डॉ0 रूपेश कुमार ने मंडलायुक्त सहारनपुर का कार्यभार ग्रहण किया। वे वर्ष 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम और पावर कारपोरेशन ट्रांसमिशन लिमिटेड में प्रबंधक निदेशक का दायित्व भी संभाल रहे थे। उन्होने लखनऊ सहित गाजीपुर, आगरा, कन्नौज, ललितपुर एवं प्रतापगढ आदि कई जिलों में अपनी सेवाएं दी है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाना प्राथमिकता रहेगी। शासन के विकास एवं प्राथमिकता युक्त कार्यों को प्रगति पर ले जाना मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध प्रभावी निस्तारण एवं विकास कार्यों में सर्वाेच्चता लाना उनकी प्राथमिकता होगी। सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी एवं बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक पात्र को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जनपद में चल रही विकास संबंधी परियोजनाओं में ओर अधिक तेजी लाई जायेगी। किसानों, ग्रामीणों, वृद्धों, दिव्यांजनों तथा समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ तीव्र गति से पात्रों तक पंहुचाया जाएगा। कार्यभार ग्रहण करते समय जिलाधिकारी मनीष बंसल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————————————

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES