Homeभीलवाड़ाआस्था की आड़ में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं, मुस्लिम समाज ने एसपी को...

आस्था की आड़ में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं, मुस्लिम समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंप दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की

भीलवाड़ा। जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र में तथाकथित “गौ रक्षा” के नाम पर गुंडागर्दी और हफ्ता वसूली के नाम पर हुए हमले में मंदसौर निवासी शेरू सुसाडिया की मौत के बाद भीलवाड़ा के मुस्लिम समाज ने शनिवार को एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर तुरंत और कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि आस्था की आड़ में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। निर्दोषों पर हमला, लूट और हत्या की घटनाओं से समाज में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। ज्ञापन में बताया कि उक्त मामले में एस.आई.टी. गठित कर जांच की जाये। घटना के मास्टर माईन्ड बलजीत चौधरी व उसकी तथाकथित टीम आजाद हिन्द गौशाला के खिलाफ कार्यवाही कर बलजीत चौधरी को गिरफ्तारी करने, एफ आई आर. संख्या-120/2025 में आपराधिक षडयंत्र की, माँथ लिचिग कर हत्या करने, अपहरण करने, लूट करने की धाराएँ जोडी जावे, सीसीटीवी रोड़ पर लगे हुए हैं, उन सब को खंगालकर शेष जितने में आरोपी और अपराधिक षडयंत्र लिप्त है, उन सब के विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही की जावे। मृतक शेरू उसके परिवार के अकेला कमा खाने वाला सदस्य था, इस कारण उसके परिवारजन व बच्चों के लिए फोरी तौर मुआवजा दिया जायें। समाजजनों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलनात्मक कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक से मुआवजा ओर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की भीलवाड़ा एसपी ने शीघ्र ही गिरफ्तारी की जानकारी दी और जो भी आरोपी फरार है! शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया!

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES