पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 200 फीट रोड स्थित आस्था रेजिडेंसी कॉलोनी के बाहर रोड लाइटें नहीं होने से क्षेत्र में अंधेरा छाया हुआ है, जिससे कॉलोनीवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। कॉलोनी में करीब 300 परिवार निवास करते हैं, जिन्हें रात के समय घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अंधेरा होने के कारण कॉलोनी के बाहर सड़क पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। कॉलोनीवासियों द्वारा कई बार संबंधित विभागों एवं प्रशासन को शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
कॉलोनी के अध्यक्ष हितेश सुवालका ने बताया कि हम सभी 200 फिट रोड आस्था रेजिडेंसी में रहते है और यहां करीब 300 परिवार निवास करते है । कॉलोनी के बाहर सड़कों पर रोड लाइट नहीं होने के कारण कॉलोनी वासियों का रात के समय में कॉलोनी से बाहर निकलना भी दुश्वार हो रहा है । अंधेरा होने की वजह से सड़क पर सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में लूट, जानलेवा हमले जैसी गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने जल्द से जल्द रोड लाइटें लगाने और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है।कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे













