**
* 6अक्टूम्बर सोमवार को शरद पूर्णिमा
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल|शरद पूर्णिमा व्रत कार्तिक स्नान प्रारंभ शरद पूर्णिमा व्रत एवं खीर पान 6 अक्टूबर सोमवार को रहेगा ।ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी सोमवार को दोपहर में 12:24 से पूर्णिमा का आगमन होगा ।जो 7 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 9:18 तक रहेगा ।अतः पूर्णिमा का व्रत एवं खीरपन 6 अक्टूबर को पंचांग के अनुसार बताया गया ।
पंडित कैलाश नाथ दाधीच के अनुसार सांस दमा अस्थमा रोगियों के लिए पूर्ण चंद्रमा कि कला के साथ चंद्रमा की पूजन से एवं दर्शन से अर्धरात्रि के बाद खीर सेवन करने से असाध्य रोग से निवृत्ति होती है ।


