सांवर मल शर्मा
आसींद । 2013 में विश्व की पहली हस्तरेखा लैब एवं 2023 में विश्व की पहली भविष्यवाणी की लैब का आविष्कार करने वाले राजस्थान में ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां आए दिन सुर्खियों में रहा करती है , राजस्थान के पत्रकारों ने कुछ दिन पहले ही नाहटा के द्वारा लिखी गई महाराष्ट्र एवं झारखंड की भविष्यवाणी को गूगल पर प्रसारित कर सार्वजनिक किया था , जिसमें कहा गया था की महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी एवं झारखंड में इंडिया कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी , जो 23 नवंबर 2024 को बिल्कुल सत्य साबित हुई है , पिछले 12 वर्षों के दौरान नाहटा की 300 से अधिक भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है जिसमें से हर वर्ष भविष्यवाणियों का 70 फ़ीसदी से लेकर 80 फ़ीसदी तक का एक बड़ा आंकड़ा बिल्कुल सत्य साबित होता जा रहा है केवल पूरे वर्ष भर में एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा की भविष्यवाणीयां केवल मात्र 20 या 30 फीसदी ही गलत साबित होती है यानी वर्षभर में इतना बड़ा आंकड़ा एस्ट्रोलॉजर नाहटा को छोड़कर भारत के कोई भी सट्टा बाजार एवं एग्जिट पोल भी सटीक नहीं बता पा रहे है , इस कारण ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणियों को पढ़ने के लिए पूरे देश भर के लोग आतुर एवं उत्सुक रहते हैं ,यही वजह रही की भारत में भविष्यवाणीयो की दुनिया के एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा एक बड़ा ब्रांड बनकर उभरे हैं या यू कहा जाए कि नास्त्रेदमस एवं बाबा बेंगा के द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयो पर जिस तरह से पूरी दुनिया विश्वास करती रही है , उसी तरह से भारत के लोग भी एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा के द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयों पर इतना भरोसा एवं विश्वास करते रहते हैं , जितना भरोसा वे एग्जिट पोल एवं सट्टा बाजार पर भी नहीं किया करते हैं , ज्ञात रहें की 2024 में ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा की गई 17 भविष्यवाणीयों में से 14 भविष्यवाणीयां बिल्कुल सत्य साबित हुई है जैसे — 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने , बाड़मेर से रविंद्र सिंह भाटी के हार जाने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने , वैभव गहलोत के हार जाने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने , दिल्ली में भाजपा की सभी की सभी सातों सीटें आने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने , आम आदमी पार्टी को पूरे देशभर में अधिकतम सात सीटों से अधिक सीटें नहीं मिलने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने , 19 मई को ईरान के राष्ट्रपति की विमान दुर्घटना में मृत्यु होने , 26 मई को आईपीएल क्रिकेट के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर के विजेता बनने , 27 मई को भारत में पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों में भयंकर साइक्लोन तूफान आने , 11 जून को अफ्रीकन देश मलावी के उपराष्ट्रपति की विमान दुर्घटना में मृत्यु होने , 29 जून को 20 – 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने , जुलाई महीने में भारत में उत्तर प्रदेश राज्य में गोंडा में रेल दुर्घटना होने , अगस्त महीने में बांग्लादेश में तख्त्तापलट होने , सितंबर महीने में बीसलपुर बांध भर जाने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने , जम्मू कश्मीर में इंडिया कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने , 25 अक्टूबर को भारत के उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल में बड़ा साइक्लोन तूफान आने , 23 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने एवं 23 नवंबर 2024 को झारखंड में इंडिया कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने जैसी भविष्यवाणीयां सत्य साबित होने के साथ – साथ पिछले 17 वर्षों के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की सैकड़ो भविष्यवाणीयां भी सत्य साबित हो चुकी है , अंत में सत्य साबित हुई इस भविष्यवाणी को भी नाहटा ने अपने ईस्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के चरण कमलों में एवं निमाज गांव स्थित उनके पावन-धाम पर समर्पित की है