Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दउदयपुर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पारंपरिक मेवाड़ी अंदाज़ में भव्य...

उदयपुर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पारंपरिक मेवाड़ी अंदाज़ में भव्य स्वागत

उदयपुर।स्मार्ट हलचल|क्रिएटिव सर्किल उदयपुर की ओर से शनिवार को होने वाली ‘गूगल कर ले रे…’ नाट्य प्रस्तुति में भाग लेने के लिए पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का शुक्रवार शाम भव्य स्वागत किया गया। उदयपुर की पिछोला झील किनारे स्थित लीला पैलेस जेटी पर उनका विजयोत्सव जैसा स्वागत हुआ। शुक्ला के साथ उनकी धर्मपत्नी कामना शुक्ला और पुत्र कियाश शुक्ला भी मौजूद रहे।

उनके आगमन पर क्रिएटिव सर्कल की ओर से सुनील लड्ढा, डॉ. कमलेश शर्मा, हेमंत जोशी,
संदीप राठौड़, विनय दवे, नाट्य निर्देशक सुनील टांक, सोनू परिहार, नीलोफर मुनीर, भावना शर्मा, प्रियंका कोठारी, संस्कार शर्मा, प्रियेश, जय शर्मा सहित शहर के अनेक कलाकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मेवाड़ी पाग पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर उनका पारंपरिक अभिनंदन किया।

स्थानीय कलाकारों के इस आत्मीय स्वागत से अभिभूत होकर शुक्ला ने उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत, मानवीय संवेदनाओं और झीलों की नगरी के नैसर्गिक सौंदर्य की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि उदयपुर जैसी भूमि पर आकर उन्हें विशेष ऊर्जा और अपनत्व का अनुभव होता है।
———

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES