हरसौर|स्मार्ट हलचल|कस्बे में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ‘अटल पथ’ का शिलान्यास विधायक अजय सिंह किलक ने किया। यह सड़क आदर्शनगर चौराहे से शुरू होकर बस स्टैंड से आगे तक बनाई जाएगी।
शिलान्यास समारोह में अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक किलक ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक विकास पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है, जिसमें सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मूलभूत विकास कार्य शामिल हैं। ‘अटल पथ’ के निर्माण से स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनने वाला यह ‘अटल पथ’ उनके आदर्शों और सुशासन की भावना का प्रतीक बनेगा। विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को सड़क निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।
अध्यक्षता करते हुए प्रधान जसवंत सिंह थाटा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते कहा कि यह पथ क्षेत्र के सुगम आवागमन, व्यापारिक गतिविधियों और सामाजिक-सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में भाजपा नेता चेनाराम भींचर, मंडल सदस्य सुखराम धूण, मण्डल अध्यक्ष अमित आसोपा, पूर्व सदर सुलेमान खां मौलाना, बीसीएमओ डॉ राजेंद्र चौधरी ने भी सम्बोधित किया।
ये रहे मौजूद-इस दौरान मोतीराम गौरा, दुर्गासिंह राठौड़, शिवप्रकाश ओझा, बलवंत सिंह सिसोदिया, प्रतापसिंह राठौड़, बुधराज सोनी, इकबाल कुरैशी, अमीरदीन मुल्तानी, प्रेमचंद पालड़िया, रामवतार शर्मा, ज्योतिषी महावीर स्वामी, पुखराज चौकीदार, कैलाश तापड़िया, राजेंद्र रामावत, दौलत खां मुल्तानी, कुतबुदीन मुल्तानी, अशोक पाराशर, खेमराज सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।













