पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । ग्राम पंचायत स्थित अटल सेवा केंद्र पर कार्यरत ई-मित्र प्लस ऑपरेटर को ही गग्रम पंचायत में अटल प्रेरक नियुक्त करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालक संघ समिति राजस्थन के बैनर तले ई-मित्र संचालकों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ई-मित्र संचालकों का कहना है कि वे, राजस्थान के प्रत्येक ग्राम पंचायत में ई-मित्र प्लस ऑपरेटर लगे हैं। पिछले 13 साल से ग्राम पंचायत में ई-मित्र का संचालन के साथ ही समस्त ग्राम पंचायत के ऑनलाइन और ऑफ लाइन कार्य बिना मानदेय के कर रहे हैं। बिना मानदेय के कार्य करने से उनके परिवार का भरण-पोषण भी नहीं हो पाता है। सभी ई-मित्र आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। ई-मित्र में 25 प्रतिशत दिव्यांग लगे हैं। ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालक को संविदा केडर में लेकर अटल प्रेरक पद पर नियुक्ति की जाये।