भीलवाड़ा । राजस्थान नर्सेंज यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के निर्देश पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष अमित व्यास के नेतृत्व मे पहलगाव आतंकी हमले के विरोध मे प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया | यूनियन के प्रवक्ता गिरिराज लड़ड़ा ने बताया की पहलगाम आतंकी हमले और देश के सपूत जो आतंकियों के बन्दुक के सामने तन कर खड़े हुए और अपने परिवारों को छोड़ गए. ऐसे वीर सपूत और देश के नागरिको को शहीद के दर्जे की मांग और आतंकियों को पकड़कर मौत की सजा देने की मांग को लेकर गुरुवार को राजस्थान नर्सेज यूनियन भीलवाड़ा और राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के संयुक्त तत्वाधान मे प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया । इस दौरान यूनियन के संरक्षक बिज्जू मेथयु, उपाध्यक्ष करण सिंह सिसोदिया, कार्यकारि जिलाध्यक्ष ललित जिनगर, ग्रामीण उपाध्यक्ष पारस जैन, दिनेश खटीक, अंकित काबरा, कुलदीप, फतेह सिंह मौजूद रहे|