बानसूर।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम जोधपुरा के एथलीट मयंक यादव ने ओडिशा के भुवनेश्वर में 40 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 1500 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं।मयंक यादव ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को देते हुए कहा कि उनके चाचा अशोक कुमार यादव ने उन्हें प्रशिक्षण के लिए हमेशा प्रेरित किया। ब्रॉन्ज मेडल की सूचना मिलते ही जोधपुरा गांव में खुशी का माहौल बन गया। परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर मयंक की उपलब्धि का जश्न मनाया। ग्रामीणों का कहना है कि मयंक की सफलता गांव के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। मयंक अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की आगामी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने के लक्ष्य के साथ तैयारी कर रहे हैं।


