बानसुर ।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम कोथल निवासी मोनिका मेघवाल कों मत्स्य खेल अवार्ड जीतने पर मेघवाल समाज द्वारा घर पहुंचकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मोनिका,उसके माता-पिता व कोच को मिठाई खिलाकर,साफ़ा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मेघवाल समाज के लोगों ने गरीब नाथ महाराज की प्रतिमा व 2100 रूपये की नगद राशि मोनिका कों भेट कर उत्साह वर्धन किया। कोच रामरतन नें बताया कि मोनिका ने एथलेटिक्स खेल प्रतियोगता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर 17 , राज्य स्तर पर 5 मैडल सहित कुल 32 मैडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही 2 बार राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय कोच व माता पिता को दिया है। इस मौके पर हजारी लाल सुरेला ,भुपसिह सुरेला, हितेन्द्र चोधरी, धर्मेन्द्र, प्रमोद सिरोहीवाल,कैलाश मोरोडिया, गजानंद रांगेरा,श्याम सुन्दर रांगेरा,जयमल डूमोलिया, मुकेश,किशनलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।