गजानंद जोशी
पंडेर । जहाजपुर क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर जहाजपुर गणेश सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश महोत्सव के आयोजन किए गए।इनमें वाहन रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक गोपीचंद मीणा ने वाहन रैली में भाग लिया।वाहन रैली में ढोल नगाड़ों के साथ केसरिया ध्वज पताका फहराते हुए मोटरसाइकिल पर बैरी खान महादेव से नीलकंठ महादेव तक रैली का आयोजन हुआ।इस दौरान श्रद्धा एवं जयकारों के साथ गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई।कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे भक्ति मय वातावरण छाया रहा।इसी दौरान विपक्षी लोगों ने एक वीडियो को तोड़ मरोड़कर पेश किया की विधायक मीणा ने वाहन रैली के दौरान ढोल बजाने वाले युवक को पेर मार कर साइड किया लेकिन यह मात्र अफवाह बताई जा रही है।गोपीचंद मीणा ने बताया गणेश महोत्सव के दौरान वाहन रैली निकाल रही थी ढोल वाले के पीछे आ रहे वाहनों को रोकने के लिए और ढोल वाले को आगे खिसकाने के लिए पेर से इशारा किया ताकि ढोल वाले के पीछे आ रहे वाहन से दूरी बनी रहे।और रैली सुव्यवस्थित तरीके से चलती रहे।लात मारने का सवाल ही नहीं होता।ढोल वाला भी हमारा कार्यकर्ता हे और हम छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं। इन सभी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए ही वाहन रैली में शामिल हुए हैं।जहाजपुर कोटडी क्षेत्र में भाजपा के अनगिनत विकास का रंग चढ़ा है।इस रंग में भग डालने की विपक्षियों की साजिश समय-समय पर होती रहती है।इनसे सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है।