शाहपुरा-भीलवाड़ा जिला तहसील शाहपुरा क्षेत्र के बच्छखेड़ा काली का खेड़ा जिसमें अतिक्रमण के विवाद को लेकर एक हंगामा खड़ा हो गया उसमें हंसराज जाट और उसके बेटे रमेश ने विकास बेरवा, राकेश बैरवा व दिनेश बेरवा तीनों को हंसराज जाट उनके बेटे ने अनुसूचित शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज दी और जान से मारने की धमकी दी इसको लेकर 24 जुलाई को शाहपुरा थाना में हंसराज जाट उनके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दी जिसमें आजाद समाज पार्टी के जहाजपुर-कोटडी विधानसभा प्रत्याशी भेरूलाल रेगर, जहाजपुर विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश टाइगर, भीम आर्मी अध्यक्ष सांवरमल रेगर शाहपुरा, जिला सचिव सीताराम रेगर, भेरु लाल, कैलाश, महावीर,सांवरा, शौकीन, सुनील, विकास, पीरू, सुखदेव, विकास, भगवान, गोपाल, लक्ष्मण, रतन, बजरंग पप्पु, रतन, कैलाश, गोपाल, राकेश,बन्ना, रामप्रसाद फौजी रामकरण, जितु, रामु व महावीर सहित कई ग्राम वासी मौजूद रहे।


