रोहित सोनी
आसींद । आसींद नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 ब्यावर चुंगी नाका पर उपखंडधिकारी उम्मेद सिंह राजावत तहसीलदार भंवरलाल सेन के निर्देशन में दुकानों के बाहर किए अतिक्रमण पर प्रशासन का पीला पंजा चला अतिकर्मियों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर टीनसेट वह बोर्ड लगा कर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण के कारण राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,आपको बता दे की कल ही आसींद पथवारी चौराहे पर रोड के नजदीक ही हाथ ठेले खड़े थे, रोड किनारे अतिक्रमण होने के कारण दो बच्चे की जान चली गई मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी से हाथों-हाथ अतिक्रमण हटाया गया।