सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनोर क्षेत्र के पाटन पंचायत के आनंदपुरा गांव के चारों ओर जगह जगह चरागाह भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था जिसको पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी से हटाया गया । इस दौरान राजस्व पंचायत टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । वही आनंदपुरा गांव के चारों ओर लोगों ने कच्ची दीवार बना रखी थी एवं बाड़े बंदी कर रखी थी जिसको प्रशासन ने ध्वस्त किया ।