सांवर मल शर्मा
आसींद 7 मार्च । आमली खेड़ा की झोपड़ियां वार्ड नंबर 1 के वार्ड वासियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया की नगर पालिका क्षेत्र के आमली खेड़ा की झोपड़िया में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय आसींद में जो की कक्षा 12वीं तक संचालित है विद्यालय का नामांकन 150 है विद्यालय के छात्र-छात्राओं के खेलने के लिए खेल मैदान नहीं है ग्राम आमली खेड़ा की झोपड़ियां के सामने स्थित आराजी नंबर 1071 एवं 7324 / 1072 रकबा 1,0612 हेक्टर भूमि स्थित है जहां पर वर्तमान समय में कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा पोल एवं तारबंदी कर अतिक्रमण कर रखा है जिसके बारे में पूर्व में भी अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक उक्त तारबंदी अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया वार्ड वर्षों ने बताया कि उक्त भूमि विद्यालय मेंबर समिति एवं ग्राम वासियों द्वारा खेल मैदान के लिए प्रस्तावित कर रखी है उक्त भूमि पर तारबंदी अतिक्रमण को हटवा कर भूमि को खेल मैदान हेतु आवंटित कराई जाए ।