पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पांसल चौराहे से सुखाड़िया सर्कल तक 100 फीट रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान नगर विकास न्यास ने गुरुवार सुबह शुरू किया जो शाम तक चलता रहा । अभियान की शुरुआत होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वे स्वयं आगे आकर टीन शेड और अन्य अस्थायी ढांचे हटाने में जुट गए ताकि नुकसान से बचा जा सके। वहीं कुछ दुकानदारो ने विरोध भी किया। वही किरण मार्केट के पास तोड़फोड़ को लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस थाने ले गई।नगर विकास न्यास की ओर से पिछले दिनों इस मार्ग पर किए गए अतिक्रमणों को लेकर नोटिस जारी किए गए थे। इन्हीं नोटिसों के तहत गुरुवार सुबह कार्रवाई शुरू की गई। टीम ने फुटपाथ, नालों और सड़क किनारे टीन शेड लगाकर किए गए अतिक्रमणों को हटाना शुरू किया। पांसल चौराहे पर दुकानदारों ने नोटिस नहीं मलने की बात करते हुए विरोध किया । अतिक्रमण हटाने गई यूआईटी टीम और पुलिस से स्थानीय लोग उलझ गए। इस दौरान अपना कैबिन बचाने के लिए एक बुजुर्ग महिला हाथ जोड़कर मिन्नतें करती रही। एक व्यक्ति ने अपनी चाय की केबिन को नहीं तोड़ने की मिन्नत की और बाद में कुछ देर बहस बाजी भी हुई, इस दौरान कुछ महिलाओं ने भी उनकी केबिनों को हटाने के लिए थोड़ा समय देने की गुहार लगाई लेकिन यूआईटी के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से कच्चे पक्के कई अतिक्रमण ध्वस्त किए।यूआईटी के अधिकारी, अतिक्रमण निरोधी दस्ता, जेसीबी, ट्रैक्टर और बड़ी संख्या में प्रताप नगर पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। शाम तक भी टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चलती रही, अधिकारियों का कहना है कि आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी।


