करेड़ा। राजेश कोठारी
उप खंड क्षेत्र मे अतिक्रमियों ने चरागाह ज़मीन पर अवैध कब्जा कर तारबंदी करते हुए पास ही डीपी से अवैध कनेक्शन भी ले रखा जिससे तार में करंट आने से एक गाय व भैंस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चिलेश्वर ग्राम पंचायत के काजी का खेडा गांव की चरागाह ज़मीन पर अतिक्रमियों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए उसके चारों तरफ तारबंदी कर दी इतना ही नहीं अतिक्रमियों ने पास ही लगी डीपी से अवैध रूप से विधुत कनेक्शन भी ले रखा जिसके चलते शुक्रवार को गांव के ही जगन्नाथ पिता अमर सिंह राजपूत की एक भैस व गाय चरागाह ज़मीन पर विचरण कर रहे थे जो तारबंदी के पास गए जहां तारों में करंट होने से दोनों पशुओं की मौत हो गई । उक्त व्यक्ति ने गांव के ही बाबू खां पिता इंदु खां, बाला पिता बाबू खां, अफजल पिता ईद खां, फकीर पिता अल्लादीन के खिलाफ अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता को रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की ।