Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशअतीक अहमद के बेटे असद की यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में...

अतीक अहमद के बेटे असद की यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फ़रार माफ़िया अतीक़  के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में मार गिराया है । और दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था । इनका एनकांउटर झांसी (Jhansi) में किया गया ।

अतीक अहमद के बेटे असद की यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई है । और असद उमेश पाल हत्याकांड में कई दिनों से फरार चल था ।

पुलिस की तरफ से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड था । और दोनों पर प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था । और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुयी थी । इस दौरान झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में UPSTF टीम के साथ मुठभेड़ में दोनों की मौत हो गई है । और उनके पास विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं ।

वहीं यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने STF की टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वे दोनों मारे गए.

चार धाम यात्रा –पहली बार IRCTC श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर बुकिंग की सुविधा दी जा रही, हेलीकॉप्‍टर से जाने के लिए प्रति व्‍यक्ति 5,500 रुपये किराया

चार धाम यात्रा –पहली बार IRCTC श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर बुकिंग की सुविधा दी जा रही, हेलीकॉप्‍टर से जाने के लिए प्रति व्‍यक्ति 5,500 रुपये किराया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -