Homeभीलवाड़ाआतिशबाजी कर निकाला जुलूस अबीर गुलाल उड़ाया, जयकारों के साथ किया गणेश...

आतिशबाजी कर निकाला जुलूस अबीर गुलाल उड़ाया, जयकारों के साथ किया गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

जे पी शर्मा

बनेड़ा – कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर दस दिवसीय गणेश महोत्सव के अंतिम दिन ढोल नगाड़ों के बिच गुलाल अबीर उड़ाते जुलूस निकाल कर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया । गुरुवार सायं चार बजे नया बस स्टैंड स्थित नृसिंह गणेश मंदिर से पुजा अर्चना के बाद ढोल नगाड़ों एवं डीजे के गणेश प्रतिमाओं का जुलूस शुरू हुआ जुलूस में शामिल नवयुवक युवतियां और बच्चे डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए गुलाल अबीर उड़ाते हुए चल रहे थे जो कि पुराना बस स्टैंड, पुरानी सब्जी मंडी,शितला माता चौक,चौखी बावड़ी, अजमेरी गेट,बैरवा मौहल्ला,नाथकुई,नजर बाग,माली मौहल्ला,रेगर मौहल्ला सहित अन्य क्षेत्रों से होते हुए रात्रि में रामसरोवर धर्म तालाब में नारेबाजी एवं आतिशबाजी के बीच पुजा अर्चना के पश्चात गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया वहीं सरदारनगर गांव में चारभुजा चौक से डीजे के गणेश प्रतिमा का जुलूस शुरू हुआ जो कि गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए तालाब पर पहुंचा जहां पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया वहीं राक्षी ग्राम पंचायत के बैसकलाई गांव में पुर्व भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चेनु लाल गुर्जर के सानिध्य में गणेश प्रतिमा का जुलूस निकालने के बाद बाद विसर्जन किया गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -