Homeभीलवाड़ाबांग्लादेश में हो रहे हिंदूओ पर अत्याचार के विरोध में फूटा काछोला...

बांग्लादेश में हो रहे हिंदूओ पर अत्याचार के विरोध में फूटा काछोला वासियों का आक्रोश

विक्रम सिंह
भीलवाड़ा । स्मार्ट हलचल/गत कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंघाहर हो रहा है जिस पर भारत के हिंदूवादी संगठन और आमजन में काफी आक्रोश और रोष नजर आ रहा है । इसी हिंसक घटनाओं पर लगाम व हिंदुओं के नरसंघाहर पर रोक पर लगाने के लिए काछोला के सभी ग्रामवासियों ने रोष प्रकट करते हुवे बाजार बंद कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा जिसमे ग्रामवासियों ने बताया की बांग्लादेश पर हिंदुओं की हत्या पर रोक लगे और वहां के सभी हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करे! अमर ज्ञान निरंजन आश्रम के आचार्य हंस चेतन्य महाराज द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुवे काछोला नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । काछोला के सभी हिंदूवादी विचारक काछोला बाई पास पर पहुंच कर हिंसा करने वाले के खिलाफ रोक के लिए जम कर नारेबाजी करी! काछोला तहसील के सैकड़ों लोगों ने बाई पास चोराए पर नारेबाजी कर बांग्लादेश के विरोध में जुलूस निकाला और ज्ञापन दिया जिसमे में सकल हिंदू समाज द्वारा भारत सरकार से मांग की गई की बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए प्रभावी और जरूरी दखल देकर बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू बौद्ध सिख जैन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए बाईपास चौराहे से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जुलूस के रूप में हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश के विरुद्ध तीखी नारेबाजी की गई कस्बे एवं आसपास के क्षेत्र के सकल हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया गया! आक्रोश रेली मे काछोला सरपंच रामपाल बलाई , ठाकुर वंशपरदीप सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार मंत्री डॉक्टर एन के सोनी, बजरंग दल अध्यक्ष वासुदेव पालीवाल , स्वयं सेवक सोहन लाल वैष्णव , माहेश्वरी समाज के पूर्व तहसील अध्यक्ष रमेश चंद्र बसेर , काछोला माहेश्वरी समाज अध्यक्ष भेरू लाल मंत्री , काछोला पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कमलेश आचार्य थल कला प्रतिनिधि हरीश चौधरी, उमराव सिंह, कैलाश धाकड़ , पप्पू धाकड़ अक्षत पाराशर, रणवीर साहू, कपिल सुखवाल , भगवान मंत्री, मुकेश पाराशर शिव कुमार सोडाणी भेरू लाल मंत्री महावीर प्रजापत व काछोला क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES